



LUCKNOW-आबकारी विभाग ने मध्य रात्रि में कंपोजिट शॉप पर डाला छापा ,अभियुक्त को भेजा जेल
आबकारी आयुक्त ,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान
लखनऊ (BNE )आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी की प्रवर्तन टीम ने 15 /16 सितंबर की मध्य रात्रि में सीतापुर रोड स्थित कंपोजिट शॉप पर सघन जांच की कारवाही कर मदेय गंज थाने में अभियुक्त राजेश जायसवाल एवं अशोक कुमार जायसवाल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं BNS की सुशांगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
आबकारी अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताविक सीतापुर रोड डालीगंज क्रासिंग के पास स्थित कंपोजिट शॉप पर 15 /16 सितंबर की मध्य रात्रि में छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में मोनिका यादव आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1,विवेक सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5,शिखर कुमार मल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 तथा अखिलेश कुमार आबकारी निरीक्षक श्रेत्र 2 शामिल रहे। आबकारी अधिकारी ने बताया कि कंपोजिट शॉप सीतापुर रोड (नियर डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से जानकीप्रसाद अग्रवाल पेट्रोल पंप के मध्य) से दो 180ml आइकॉनिक व्हाइट,दो 375 ML आइकॉनिक व्हाइट के, ब्लेंडर प्राइड के दो 375 ml एवं 180 ml ,रॉयल स्टैग तीन 180 ml,इंपीरियल ब्लू के एक 180 ml,स्टर्लिंग रिजर्व बी7 के एक 180 ml अवैध मदिरा प्राप्त हुए विभागीय ऐप से स्कैन करने पर की बियर ट्यूबर्ग स्ट्रांग एस्ट्रल माल्ट बियर प्राप्त हुए। दिनांक 15/09/2025 को मदेय गंज थाने में अभियुक्त राजेश जायसवाल एवं अशोक कुमार जायसवाल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं BNS की सुशांगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।