



स्वच्छ हवा – स्वस्थ जीवन (Clean Air, Healthy Life)
इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया ने लखनऊ में वायु प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की
लखनऊ,(BNE), इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया ने आज अपने भपटमऊ सेंटर, लखनऊ से “स्वच्छ हवा – स्वस्थ जीवन / Clean Air, Healthy Life” अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य लखनऊ में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर समुदाय, बच्चों और युवाओं में जागरूकता फैलाना है ताकि लोग स्वच्छ हवा को अपनी साझा ज़िम्मेदारी के रूप में समझें।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के युवा टीम लीडर और वॉलंटियर्स द्वारा स्वच्छ हवा की शपथ लेने से हुई। बच्चों ने पोस्टर, नारों और गतिविधियों के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि पटाखों से दूर रहकर हम अपने स्वास्थ्य, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों की रक्षा कर सकते हैं।
इनिशिएटिव फाउंडेशन, इंडिया के निदेशक अमित मिश्रा ने कहा यह अभियान सिर्फ दीपावली तक सीमित नहीं रहेगा। हम आने वाले महीनों में स्कूलों, समुदायों और युवाओं के साथ लगातार संवाद कर स्वच्छ हवा और स्वच्छ जीवन के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे। स्वच्छ हवा हर व्यक्ति का अधिकार है और इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी।
संस्था की गर्ल्स टीम लीडर ने कहा हम सब मिलकर अपने मोहल्लों और स्कूलों में लोगों को समझाएँगे कि पटाखे नहीं, पौधे जलाएँ। बच्चों की सेहत, हवा की स्वच्छता और हमारे भविष्य के लिए यह ज़रूरी है।
कम्युनिटी मोबिलाइज़र हेमा ने कहा “हमने देखा है कि दीपावली के बाद हवा का स्तर बेहद खराब हो जाता है। इस बार हम पहले से लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि वे पटाखों की जगह दीया, पौधा और संवाद से खुशी बाँटें।”
सोशल वर्कर प्रिया ने कहा यह अभियान सिर्फ पर्यावरण नहीं, स्वास्थ्य का भी सवाल है। सांस की बीमारियाँ बढ़ रही हैं, बच्चों और बुज़ुर्गों पर असर पड़ रहा है। इसलिए हमें अब यह ठानना होगा कि स्वच्छ हवा ही असली उत्सव है।
कार्यक्रम में संस्था के 22 गर्ल्स टीम लीडर, वालेंटियर, बच्चों, किशोरियों, समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर “No Crackers, More Care – Clean Air for All” का संदेश दिया और प्रदूषण कम करने के उपाय साझा किए।
संस्था आने वाले महीनों में स्कूलों, कॉलोनियों और समुदायों में संवाद, पोस्टर अभियान और पेड़ लगाने जैसी गतिविधियों के माध्यम से इस अभियान को जारी रखेगी।