



Long Weekend in August-अगस्त महीने में ये तारीखें नोट करके बना लें घूमने का प्लान
Long Weekend in August: इस समय देश के लगभग हर हिस्से में बारिश हो रही है। चारों तरफ हरियाली है। तो ऐसे मौसम में भला किसका मन नहीं करेगा कि वह मौसम का लुत्फ़ उठाये। अगर मन है… तो आप छुट्टियों को लेकर निश्चिंत हो जाइये क्योंकि अगस्त महीने में कई छुट्टियां पड़ रही है। इन छुट्टियों का भरपूर फायदा उठाया जा सकता है।
शनिवार, 9 अगस्त को राखी का त्योहार है। 10 अगस्त को रविवार है। 11, 12, 13 और 14 अगस्त को ऑफिस से छुट्टी ली जा सकती है। शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) है। लिहाजा इस इन पब्लिक हॉलिडे (Public Holiday) रहेगा। 16 और 17 अगस्त को शनिवार और रविवार होने के कारण दफ्तर बंद रहेंगे। इस दौरान आपके पास एक लॉन्ग वीकेंड है। इस मौके पर तमाम लोग घूमने का प्लान बना सकते हैं।
कहां जा सकते हैं?
मुन्नार: मानसून के समय दक्षिण भारत घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक है। केरल का मुन्नार मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाता है। अगस्त में चाय के बागान बारिश के बाद और अधिक हरे भरे और आकर्षक दिखने लगते हैं। धुंध और बादलों के बीच से गुजरते हुए चाय के बागानों में घूमना बेहद खूबसूरत एहसास दिलाता है। यहां के झरने और झीलें भी इस दौरान अपनी पूरी खूबसूरती पर होती हैं।
कोडैकनाल: तमिलनाडु का कोडैकनाल शहर कोडैकनाल अगस्त में घूमने के लिए शानदार हिलस्टेशन है। बारिश के बाद यहां की झीलें, घाटियां और झरने दिल खुश कर देते हैं। यहां बोटिंग का आनंद लिया जा सकता है। पहाड़ों के किनारे साइकलिंग की जा सकती है। साथ ही, घाटी के मैदानी इलाकों में बैठकर प्रकृति का आनंद लिया जा सकता है।
कुर्ग: कर्नाटक का कुर्ग भी मानसून सीजन में घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। कुर्ग चाय, कॉफी और वेस्टर्न घाट के घने जंगलों के लिए फेमस है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कुर्ग को कोडगु के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर एबी फॉल्स, मंडलपट्टी व्यूपॉइंट, ब्रह्मगिरि शिखर, नामद्रोलिंग मठ और तांडियादामोल पीक जैसी जगहें दर्शनीय हैं।
माउंट आबू: राजस्थान का माउंट आबू भी घूमने के लिए पसंदीदा पर्यटन स्थल है। माउंट आबू राजस्थान का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां घूमने के लिए नक्की झील, गुरू शिखर, हनीमून पॉइंट, अचलगढ़ फोर्ट माउंट आबू, अचलेश्वर महादेव जी का मंदिर, माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी जैसी तमाम चीजें हैं। आप यहां बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं।
धर्मशाला: अगस्त के मौसम में धर्मशाला भी घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां आप HPCA क्रिकेट स्टेडियम, चाय के बागान, पालमपुर में स्थित जू घूम सकते हैं। धौलाधार की वादियां मानसून के मौसम में रात को चांद की रोशनी में चमकती है। आप धर्मशाला से 7 किलोमीटर दूर मैकलोडगंज भी घूम सकते हैं। यहां आप दलाई लामा मंदिर। भागसू नाग झरना और मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 15 अगस्त के दिन काफी रौनक देखने को मिलती है। शिमला में घूमने लायक जगह की बात करें तो आप कुफरी, द रिज, जाखू मंदिर, चाडविक फॉल्स, द शिमला स्टेट म्यूजियम और हिमालयन बर्ड पार्क जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं।
•