Lawrence Bishnoi acquitted:फरीदकोट (BNE )– गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में फरीदकोट अदालत ने बुधवार को बरी कर दिया। अगस्त 2018 को कोटकपूरा शहर में व्यापारी को फिराैती के लिए धमकी दी गयी थी । बताया जाता है कि व्यापारी को फोन करके खुद को गोल्डी बराड़ बताते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मंगाी गई थी और पैसे न मिलने की सूरत में व्यापारी व परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। इस मामले में अगस्त 2018 को कोटकपूरा शहर में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Lawrence Bishnoi acquitted वहीं एक मामले के संबंध में जब लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया तो फरीदकोट पुलिस ने उक्त जबरन वसूली मामले में लॉरेंस को गिरफ्तार कर फरीदकोट अदालत में पेश किया, जबकि बाद में उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होती रही। उल्लेखनीय है कि सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड एवं सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नाम काफी चर्चा में रहा है।Lawrence Bishnoi acquitted