



कोरियन ब्यूटी टिप्स: गर्मियों में पाएं शीशे जैसी क्लियर और ग्लोइंग स्किन
ऑयल-बेस्ड क्लींजर से लेकर शीट मास्क तक, जानिए कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स जो आपके समर स्किनकेयर रूटीन में ला सकते हैं क्रांतिकारी बदलाव
दुनिया भर में कोरियन ब्यूटी ट्रेंड ने तहलका मचा रखा है। कोरियन महिलाओं की चमकदार, बेदाग और ग्लोइंग स्किन हर किसी को लुभाती है। खासकर गर्मियों के मौसम में जब धूप, पसीना और धूल-मिट्टी स्किन को बेजान बना देते हैं, ऐसे में कोरियन ब्यूटी टिप्स बेहद कारगर साबित हो सकते हैं।
कोरियन स्किनकेयर का पहला स्टेप होता है ऑयल-बेस्ड क्लींजर। यह क्लींजर चेहरे की गहराई से सफाई करता है और मेकअप को भी आसानी से हटाता है। इससे स्किन ऑयल बैलेंस बना रहता है और रोमछिद्र बंद नहीं होते।
इसके बाद आता है टोनर। कोरियन रूटीन में टोनर का इस्तेमाल स्किन को डीपली हाइड्रेट करने के लिए किया जाता है। ध्यान रहे कि टोनर अल्कोहल-फ्री हो ताकि स्किन पर कोई जलन या नुकसान न हो। इसके बाद सीरम भी लगाया जा सकता है जो स्किन को अंदर से पोषण देता है।
और आखिर में, कोरियन ग्लो पाने का सबसे असरदार तरीका है शीट मास्क। हफ्ते में दो बार शीट मास्क लगाने से स्किन को इंस्टेंट हाइड्रेशन मिलता है और वह फ्रेश व यंग दिखती है।
तो इस समर सीजन में अगर आप भी पाना चाहते हैं कोरियन ग्लो, तो इन आसान और असरदार ब्यूटी टिप्स को अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करें।