



IPL 2025 में रहाणे की ईमानदारी: हार के बाद खुद को ठहराया जिम्मेदार, KKR को मिली 16 रन से करारी शिकस्त
कम स्कोर वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, रहाणे ने मानी गलती, बोले – “ये हार मेरी वजह से हुई”
आईपीएल 2025 के एक ऐतिहासिक और लो-स्कोर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हराकर सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का नया कीर्तिमान बना डाला। इस हार के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पूरी जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए फैंस और क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया।
15 अप्रैल को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 111 रन पर सिमट गई थी। लेकिन गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन ने मैच का रुख ही बदल दिया। युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटककर मैच का पासा पलट दिया और पंजाब को अविश्वसनीय जीत दिलाई। मार्को यानसेन ने भी 3 विकेट लिए।
केकेआर की शुरुआत अच्छी रही और एक समय स्कोर था 60/2। रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। लेकिन चहल की फिरकी ने मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। पूरी टीम 95 रन पर ढेर हो गई। यह आईपीएल इतिहास में सिर्फ पांचवीं बार था जब दोनों टीमें ऑल आउट हुईं।
मैच के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, “ये हार मेरी गलती से हुई। मैंने गलत शॉट खेला और टीम को मुश्किल में डाला। बतौर कप्तान मुझे जिम्मेदारी से खेलना चाहिए था।” रहाणे के इस ईमानदार बयान की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
पंजाब की यह ऐतिहासिक जीत और रहाणे की स्वीकारोक्ति दोनों ही इस सीज़न की सबसे चर्चित कहानियों में शुमार हो गई हैं।