



KAUSHAMBI CRIME NEWS :एक का अस्पताल में चल रहा इलाज ,2 अभी तक लापता,पुलिस गोताखोरों की ले रही मदद
KAUSHAMBI CRIME NEWS :(BNE)
:उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला के दारानगर निवासी जेके मिश्रा के परिवार के 4 सदस्य कड़ा धाम थाना क्षेत्र में गंगा स्नान करने के दौरान डूब गए। इस हादसे में 1 व्यकित की मौत हो गयी ,जबकि दूर व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और अन्य 2 लोग खबर लिखे जाने तक लापता है। पुलिस गोताखोरों की मदद ले रही है। यह जानकारी कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने मीडिया को दी है।
इस हादसे के बारे में थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दारानगर निवासी जेके मिश्रा अपने परिवार के साथ 10 दिन पूर्व दिवंगत हुए अपने पिता मनमोहन मिश्रा का दसवां श्राद्ध करने थाना क्षेत्र के कड़ा घाट पर सोमवार को आए थे।
जेके मिश्रा (50) के साथ उनके छोटे भाई जनार्दन मिश्रा (45), बेटे शिखर (28) और भतीजे ऋषभ मिश्रा (20) भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि मुंडन संस्कार करवाने के बाद चारों गंगा स्नान करने लगे और तभी स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से चारों डूब गए।
सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की सहायता से जेके मिश्रा व उनके बेटे शिखर मिश्रा को नदी से बाहर निकाल लिया तथा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां इलाज के दौरान जेके मिश्रा की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जनार्दन मिश्रा और उनके बेटे ऋषभ का पता नहीं चला है। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। दोनों लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए गोताखोरों द्वारा बचाव अभियान जारी है।