



मुंबई, (BNE ) अभिनेता सैफ अली खान को आज पांचवे दिन लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। आपको बता दें कि सैफ अली खान पर उनके घर में ही एक घुसपैठिये ने उन पर चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके बाद उन्हें रात में ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कई जगह चोट आई थी, जिसके कारण अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी। चिकित्सकों ने पहले कहा था कि खान के शरीर पर तीन जगह जख्म थे।
सैफ अली खान की हालत में धीरे धीरे सुधार हुआ और 17 जनवरी को उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से एक विशेष कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया था। हालांकि अब 5 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। करीना कपूर, पूरा परिवार अस्पताल उन्हें लेने के लिए पहुंचा। इसके अलावा सारा अली खान को भी अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया।
पुलिस ने चाकू से हमले की घटना को लेकर रविवार को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया।