लखनऊ में आबकारी व पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 10 लीटर अवैध शराब बरामद

लखनऊ, (BNE ) अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत लखनऊ जिले में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को थाना रहीमाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम औलिया खेड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की।
कार्यवाही के दौरान टीम ने मौके से लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, जबकि करीब 70 किलोग्राम लहन (शराब बनाने की सामग्री) को नष्ट कर दिया गया। इस मामले में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में एक अभियोग दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी लखनऊ के आदेशानुसार, संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन, उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के पर्यवेक्षण में की गई।
अभियान में आबकारी विभाग से अखिलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, एवं अभिषेक सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 मय स्टाफ शामिल रहे। वहीं पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह, संध्या पटेल और अनिरुद्ध मिश्रा अपने दल के साथ मौजूद रहे।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और तस्करी पर रोक लगाने के लिए निरंतर अभियान जारी रहेगा।









