जालंधर-बॉडी बिल्डर वरिंदर घुमन का कंधे के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुयी मौत
घुमन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें सलमान खान की फिल्म “राधे” और पंजाबी फिल्मों में उनके किरदारों को काफी सराहा गया।
जालंधर(BNE ) फिटनेस जगत के लिए एक बुरी खबर मिल रही है पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर घुमन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जिसके बाद फिटनेस जगत में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार घुमन के कंधे में फ्रेक्चर हुआ था और उसी को ऑपरेट कराने के लिए वह अमृतसर गए हुए थे। कंधे के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है। वरिंदर घुमन न केवल देश के बल्कि दुनिया के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर्स में से एक थे। वे मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके थे और शाकाहारी बॉडी बिल्डर के रूप में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान रखते थे। घुमन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें सलमान खान की फिल्म “राधे” और पंजाबी फिल्मों में उनके किरदारों को काफी सराहा गया।










