



IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस तेज, निकोलस पूरन आगे, सिराज एक कदम पीछे
अब तक 19 मुकाबलों में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के बीच कड़ी टक्कर, हर मैच के साथ बदल सकता है समीकरण
आईपीएल 2025 में रोमांच चरम पर है। जहां एक ओर 10 टीमें खिताब के लिए संघर्ष कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ ने टूर्नामेंट को और भी दिलचस्प बना दिया है। अब तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर मैच के साथ इन दोनों प्रतिष्ठित कैप्स की रेस में बदलाव देखने को मिल रहा है।
ऑरेंज कैप की रेस में ये नाम हैं आगे:
लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने अब तक चार मैचों में शानदार फॉर्म दिखाते हुए 201 रन बनाए हैं और फिलहाल ऑरेंज कैप उनके पास है। उन्होंने 50 की औसत और 18 चौके-16 छक्कों के दम पर सबका ध्यान खींचा है।
गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने 47.75 की औसत और 150.39 के स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं।
एलएसजी के लिए मिशेल मार्श ने 184 रन बनाए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 57.00 की औसत से 171 रन ठोके हैं।
जोस बटलर ने भी 166 रन बनाकर खुद को टॉप लिस्ट में बनाए रखा है।
पर्पल कैप की दौड़ में है कांटे की टक्कर:
गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 10 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं। उनके ठीक पीछे हैं मोहम्मद सिराज, जिन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट झटके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क ने भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 3 मैचों में ही 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, ऑरेंज और पर्पल कैप की यह रेस और भी दिलचस्प होती जा रही है। हर मैच के साथ नए चेहरे टॉप पर पहुंच सकते हैं।