



IPL 2025: बुमराह-रोहित की वापसी से चमकी मुंबई इंडियंस, वानखेड़े में RCB से टक्कर
हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर, देखें दोनों टीमें
आईपीएल 2025 में आज का रोमांचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस मुकाबले की खास बात यह है कि मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा की वापसी हुई है। हालांकि, रोहित को प्लेइंग इलेवन में नहीं बल्कि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है। कप्तान हार्दिक ने कहा कि “बुमराह और रोहित की वापसी से टीम को अतिरिक्त ऊर्जा मिली है। हमें अब लय पकड़ने की जरूरत है और यह मैच हमारे लिए अहम है।”
दूसरी ओर, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने पिच को बल्लेबाजी के लिए मुफीद बताया और कहा कि टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है। उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी टीम परिस्थितियों के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
मुंबई इंडियंस:
विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या बुमराह की वापसी मुंबई को जीत दिला पाएगी या विराट-आरसीबी का बल्ला चलेगा वानखेड़े में।