



iPhone यूजर्स को लगेगा झटका! ट्रंप की टैरिफ नीति से 3 गुना तक बढ़ सकती है कीमत
चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर का असर, अमेरिकी उत्पादन शुरू हुआ तो iPhone की कीमत 3.5 लाख रुपये तक पहुंच सकती है
iPhone प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति का असर अब स्मार्टफोन बाजार पर भी दिखाई देने लगा है। ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी के चलते चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का सीधा असर Apple जैसे ब्रांड्स पर पड़ रहा है, जिससे iPhone की कीमतों में बड़ा उछाल आने की आशंका जताई जा रही है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, वेडबश सिक्योरिटीज के ग्लोबल टेक्नोलॉजी रिसर्च हेड डैन आइव्स ने बताया कि अगर Apple को मजबूरी में iPhone का प्रोडक्शन अमेरिका में करना पड़ा, तो इसकी कीमत लगभग 3,500 डॉलर (यानी करीब 3.5 लाख रुपये) तक पहुंच सकती है। यह मौजूदा कीमत से तीन गुना ज्यादा होगी।
मुख्य वजह है अमेरिका में उत्पादन लागत का भारी बढ़ना। आइव्स के अनुसार, Apple को एशिया जैसी सप्लाई चेन अमेरिका में खड़ी करने में करीब 30 अरब डॉलर का खर्च आएगा। इतना ही नहीं, सिर्फ 10% उत्पादन को ट्रांसफर करने में भी तीन साल का वक्त लग सकता है।
ट्रंप का दावा है कि इससे अमेरिका में फैक्ट्रियां और नौकरियां वापस आएंगी, लेकिन इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को चुकाना पड़ेगा—खासकर iPhone जैसे प्रीमियम डिवाइसेज खरीदने वालों को। iPhone यूजर्स को अब अगली खरीदारी से पहले अपनी जेब पर थोड़ा और ध्यान देना होगा।