



हार के बाद भी हौसला ना हारो!” शाहरुख खान ने केकेआर को किया मोटिवेट, रिंकू सिंह से की दिल छू लेने वाली डिमांड
LSG से करीबी हार के बाद टीम को मिला किंग खान का प्यार भरा संदेश, बोले- रिंकू, मेरी गैरमौजूदगी में सबको खुश रखना
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली रोमांचक हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी टीम को मोटिवेट किया है। हार से टूटने की बजाय, उन्होंने खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भरने का काम किया। केकेआर ने शाहरुख का मोटिवेशनल मैसेज वीडियो के रूप में शेयर किया है जिसे सीईओ वेंकी मैसूर ने टीम के सामने पढ़ा।
शाहरुख ने अपने मैसेज में कहा, “ये एक दुखद हार थी क्योंकि हम जीत के इतने करीब थे। लेकिन मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला। सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, मगर कभी-कभी हमारा बेस्ट भी काफी नहीं होता। हम सिर्फ एक गेंद और एक हिट दूर थे। हार को पीछे छोड़ें और अनुभव से सीखकर आगे बढ़ें।”
मैसेज के अंत में शाहरुख ने रिंकू सिंह से खास डिमांड करते हुए कहा, “रिंकू, मेरी अनुपस्थिति में सभी को खुश रखना। लव यू ऑल।”
बता दें, मुकाबले में केकेआर ने 234 रन बनाए थे लेकिन आखिरी ओवर में 24 रन नहीं बना सके। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए थे। टीम अब अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से 11 अप्रैल को चेपॉक में खेलेगी। फैंस को उम्मीद है कि टीम शाहरुख की हौसला अफजाई से दमदार वापसी करेगी।