



Indira Bhawan, Congress Headquarters:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा बड़े नेता रहेंगे मौजूद
नई दिल्ली(BNE)कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय भवन बनकर तैयार हो गया है। इस नए मुख्यालय भवन का उद्घाटन15 जनवरी को सुबह 10 बजे,कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी करेंगी। इस तरह की जानकारी कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी, एआईसीसी पदाधिकारी, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, सीएलपी नेता, सांसद, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
Indira Bhawan, Congress Headquarters:
वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय “9ए, कोटला रोड, नई दिल्ली पिछले कई वर्षों से बन रहा था और अब इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
सूत्रों ने कहा कि शुरुआत में प्रशासन, लेखा और कुछ अन्य कार्यालय नए भवन में स्थानांतरित होंगे। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई तथा पार्टी के विभिन्न विभागों और प्रकोष्ठों के कार्यालय भी नए परिसर में स्थानांतरित होने की संभावना है।