



ईरानी तेल के खेल में भारतीय कनेक्शन! अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध
यूएई में रहने वाले भारतीय नागरिक और भारत की दो कंपनियां ईरान के ‘छाया बेड़े’ में शामिल, अमेरिका ने की बड़ी कार्रवाई
ईरानी तेल के अवैध व्यापार से जुड़े नेटवर्क पर अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले भारतीय नागरिक जुगविंदर सिंह बरार और भारत की दो कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। आरोप है कि ये ईरान के ‘छाया बेड़े’ (Shadow Fleet) के तौर पर काम कर रहे थे और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को चकमा देते हुए ईरानी तेल का परिवहन कर रहे थे।
वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (OFAC) के अनुसार, बरार कई पोत परिवहन कंपनियों का मालिक है और उसके बेड़े में लगभग 30 जहाज शामिल हैं। इनमें से कई जहाज ईरानी पेट्रोलियम को समुद्र में जहाज-से-जहाज (STS) स्थानांतरण के जरिए दूसरे देशों तक पहुंचाते हैं। इन जहाजों के ज़रिए तेल को दूसरे देशों के उत्पादों में मिलाया जाता है और दस्तावेज़ों में हेराफेरी कर ईरानी स्रोत को छिपाया जाता है।
बरार की दो कंपनियां — ‘ग्लोबल टैंकर्स प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘बी एंड पी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ — अब अमेरिकी प्रतिबंधों की सूची में हैं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ईरान अपनी अस्थिर गतिविधियों को जारी रखने के लिए ऐसे नेटवर्क पर निर्भर है।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने स्पष्ट किया कि अमेरिका ईरानी तेल व्यापार के हर रास्ते को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर उन लोगों को, जो इससे मुनाफा कमा रहे हैं। यह कार्रवाई भारत और अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत के लिए एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।