



भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, लेकिन अजय जडेजा की एक ख्वाहिश रह गई अधूरी!
‘अगर भारत पाकिस्तान में जीतता, तो खास होता’, जडेजा ने जताई दिली तमन्ना
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर 12 साल का सूखा खत्म कर दिया। पाकिस्तान की मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ, जिसमें भारत ने दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया।
हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा की एक ख्वाहिश अधूरी रह गई। उन्होंने कहा, “अगर भारत ने लाहौर में यह जीत दर्ज की होती, तो यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि उससे कहीं ज्यादा बड़ी जीत होती।” जडेजा ने टूर्नामेंट में दुनियाभर से आए क्रिकेट फैंस की भी तारीफ की और कहा कि यह एक शानदार आयोजन रहा।
वसीम अकरम ने की भारतीय टीम की तारीफ
पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने भी टीम इंडिया की सराहना करते हुए कहा, “यह टीम दुनिया में कहीं भी जीत सकती थी। हां, काफी चर्चा हुई थी कि भारत दुबई में खेलेगा, लेकिन अगर वे पाकिस्तान में भी खेलते, तो वहां भी जीतते।” उन्होंने भारत की लगातार बिना कोई मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने को उनकी गहरी क्रिकेटिंग क्षमता और मजबूत नेतृत्व का प्रमाण बताया।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने एक बार फिर उसे क्रिकेट की दुनिया का बेताज बादशाह साबित कर दिया है!