![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
IND vs AUS: भारत को 184 रन से हार, कंगारुओं ने सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
Breakingnewsexpress BNE
मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा मजबूत
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 5वें दिन केवल 155 रन पर सिमट गई। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
यशस्वी जायसवाल की संघर्षपूर्ण पारी बेकार
भारतीय पारी में यशस्वी जायसवाल ने 208 गेंदों में 84 रन बनाकर कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने ऋषभ पंत (30 रन) के साथ 88 रन की साझेदारी की, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। पंत ने खराब शॉट खेलकर ट्रेविस हेड को अपना विकेट थमा दिया, जिसके बाद मैच का रुख बदल गया।
तीसरे सत्र में भारतीय टीम का बुरा हाल
तीसरे सत्र में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह ढह गई। दूसरे सत्र में बिना विकेट खोए खेलने वाली टीम ने 24 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। नितीश कुमार रेड्डी (1), आकाशदीप (7), रविंद्र जडेजा (2), जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (दोनों 0) जल्दी-जल्दी आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट लिए, जबकि नाथन लियोन ने 2 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड को 1-1 विकेट मिला।
रोहित, कोहली और राहुल फिर फ्लॉप
भारतीय शीर्ष क्रम ने फिर निराश किया। कप्तान रोहित शर्मा (9), विराट कोहली (5), और केएल राहुल (0) रन बनाने में असफल रहे।
अंतिम मुकाबले पर सबकी नजरें
अब सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा, जहां भारत को सीरीज बराबर करने के लिए हर हाल
में जीत दर्ज करनी होगी।