



कन्नौज: सबसे बड़े इत्र कारोबारी चन्द्रबली एन्ड संस् के यहां इनकम टैक्स का छापा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कन्नौज के सबसे बड़े और प्रसिद्ध इत्र कारोबारी परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की है। सरायमीरा-कन्नौज रोड स्थित अशोक नगर में चन्द्रवली एंड संस के यहां सुबह करीब 7 बजे पहुंची टीम को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
कारोबारी परिवार द्वारा घर और कारखाने का गेट न खोलने पर इनकम टैक्स टीम के अधिकारियों को दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करना पड़ा। विभाग ने एक साथ कारोबारी परिवार के सभी 6 भाइयों के ठिकानों पर छापेमारी की जिससे क्षेत्र के अन्य इत्र व्यवसायियों में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, टीम द्वारा की जा रही जांच अभी जारी है। इस कार्रवाई से कन्नौज के इत्र कारोबार में चल रही अनियमितताओं पर विभाग की पैनी नजर का पता चलता है। विभाग के अधिकारी दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन की जांच में जुटे हुए हैं।