



IAS officer Story: द पीपल्स ऑफिसर के नाम से भी मशहूर हैं ये महिला IAS OFFICER
तेलंगाना की आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal Success Story) देश की उन चुनिंदा महिलाओं में शामिल हैं, जिन्हें लोग ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कहते हैं.
तेलंगाना की आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal Success Story) देश की उन चुनिंदा महिलाओं में शामिल हैं, जिन्हें लोग ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कहते हैं. कुदरत ने स्मार्ट ऑफिसर स्मिता (IAS Smita Sabharwal) को अनोखी खूबसूरती से भी नवाजा है और वो अक्सर अपने अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं.
तेलंगाना चुनाव के दौरान किसी ने उनके बारे में लिखा था कि वो राज्य छोड़ने पर विचार कर रही हैं, जिस पर बवाल मच गया था, लेकिन स्मिता ने एक लंबी पोस्ट लिखकर अफवाह फैलाने वालों को ऐसा सबक सिखाया, जिसे लोग जिंदगी भर नहीं भूलेंगे. बेहद प्रेरणादायक है स्मिता सभरवाल का सफर (Smita Sabharwal’s journey) आपको बता दें कि आईएएस ऑफिसर स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) का अब तक का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है.IAS officer Story
खूबसूरती में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देने वाली स्मिता सभरवाल बचपन से ही काफी बुद्धिमान थीं. स्मिता का जन्म दार्जिलिंग के एक बंगाली परिवार में हुआ था.स्मिता का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता कर्नल प्रणब दास एक आर्मी ऑफिसर थे, इसलिए उन्होंने बचपन से ही घर में अनुशासन और देशभक्ति देखी है। देश के लिए कुछ करने के जुनून ने उन्हें यूपीएससी तक पहुँचाया।
23 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक कर रचा इतिहास
स्मिता 12वीं में आईसीएसई परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रहीं, जिसके बाद उन्होंने हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से कॉमर्स में बीए किया और इसके बाद 23 साल की उम्र में यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग क्रैक कर सफलता का नया इतिहास लिख दिया।IAS officer Story
आपको बता दें कि स्मिता ने ऑल इंडिया में संघ लोक सेवा आयोग में चौथी रैंक हासिल की थी, जब उन्होंने यह परीक्षा पास की, उस समय उनकी उम्र महज 23 साल थी, देश की सबसे कम उम्र की आईएएस बनने के पीछे उनकी दिन-रात की मेहनत थी, वह हर दिन 6 घंटे पढ़ाई करती थीं, उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया।
स्मिता द पीपल्स ऑफिसर के नाम से भी मशहूर हैं
वह मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं, वह वर्तमान में तेलंगाना सरकार में मुख्यमंत्री की सचिव के पद पर कार्यरत हैं और वह लोगों के बीच द पीपल्स ऑफिसर के नाम से भी मशहूर हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में “अम्मालालाना” अभियान शुरू किया, जिसे अभूतपूर्व सफलता मिली और इसी कारण उन्हें प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।IAS officer Story