



Herbal Face Mist: अब घर पर बनाएं नेचुरल फेस मिस्ट, पाएं ताज़गी और दमकती स्किन
ग्रीन टी से लेकर खीरा, तुलसी और संतरे तक – जानिए कैसे तैयार करें हर्बल फेस मिस्ट जो दे स्किन को हाइड्रेशन और नैचुरल ग्लो
भागदौड़ भरी ज़िंदगी में थकी-थकी और डल स्किन एक आम समस्या बन चुकी है। ऐसे में स्किन को इंस्टेंट रिफ्रेशिंग देने के लिए फेस मिस्ट एक बेहतरीन उपाय है। बाजार में मौजूद प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान घरेलू सामग्री से हर्बल फेस मिस्ट घर पर ही बना सकती हैं – वो भी आपकी स्किन टाइप के अनुसार।
ग्रीन टी और पुदीना मिस्ट:
इस मिस्ट को बनाने के लिए आधा कप उबली ग्रीन टी में 5-6 पुदीने के पत्ते डालें और 10 मिनट तक भिगोएं। ठंडा करके छानें और स्प्रे बोतल में भर लें। इसमें 1 चम्मच विच हेज़ल मिलाएं और चेहरे पर स्प्रे करें। यह मिस्ट त्वचा को ठंडक और ग्लो देता है।
खीरा और तुलसी मिस्ट:
आधा खीरे का रस, एक चौथाई कप तुलसी की चाय और 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिक्स को स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें। ये मिस्ट स्किन को हाइड्रेट और सूदिंग इफेक्ट देता है।
संतरा और शहद मिस्ट:
आधा कप संतरे के छिलकों को पानी में उबालकर ठंडा करें, फिर छानकर इसमें 1 चम्मच कच्चा शहद और 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। ये मिस्ट डल स्किन में नई जान डालता है।
इन हर्बल फेस मिस्ट को अपनाकर आप स्किन केयर को नेचुरल बना सकती हैं। इनसे न सिर्फ ताजगी मिलती है, बल्कि स्किन हेल्दी और ग्लोइंग भी नजर आती है।