



heatwave: गर्मी ने मार्च में ही तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड ,पारा 40 डिग्री के पार
मौसम विभाग ने कर डाली ये भविष्यवाणी
दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है।
नई दिल्ली(BNE )- मार्च के अंत में ही गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है। अभी से देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगर दो दिन तक लगातार तापमान 40 के पार रहता तो हीटवेव चल सकती है। वहीं, दूसरी तरफ भारत में बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ गई है। जिससे वर्ष 2035 तक देश की अधिकतम बिजली की मांग 180 गीगावाट (जीडब्ल्यू) से अधिक बढ़ सकती है और इससे बिजली प्रणाली पर दबाव पड़ेगा। बर्कले में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (यूसी) में भारत ऊर्जा और जलवायु केंद्र (आईईसीसी) द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि सबसे तेजी से विकसित हो रही यह प्रमुख अर्थव्यवस्था अगले 10 वर्षों में रूम एसी की ऊर्जा दक्षता को दोगुना करके गंभीर बिजली की कमी से बच सकती है और उपभोक्ताओं के 2.2 लाख करोड़ रुपए (26 अरब डॉलर) तक बचा सकती है।
ताजा अध्ययन में कहा गया है कि भारत सालाना 1-1.5 करोड़ नए एसी जोड़ता है। नीतिगत हस्तक्षेप के बिना, अकेले एसी वर्ष 2030 तक 120 गीगावाट और वर्ष 2035 तक 180 गीगावाट बिजली की अधिकतम मांग को बढ़ा सकते हैं, जो अनुमानित कुल मांग का लगभग 30 प्रतिशत है। अध्ययन के प्रमुख लेखक और यूसी बर्कले के फैकल्टी निकित अभ्यंकर ने कहा, यह वृद्धि भारत की बिजली आपूर्ति से आगे निकल रही है और वर्ष 2026 की शुरुआत में ही बिजली की गंभीर कमी हो सकती है।