



IPL 2025: ईडन गार्डन्स में बैन हो सकते हैं हर्षा भोगले और साइमन डुल! CAB ने BCCI से की बड़ी मांग
कमेंट्री में ईडन की पिच नीति पर उठाए सवाल, बंगाल क्रिकेट संघ ने जताई कड़ी आपत्ति
आईपीएल 2025 में कमेंट्री बॉक्स से उठी एक आवाज अब विवाद की गूंज बन गई है। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने बीसीसीआई से खास अपील करते हुए दो नामचीन कमेंटेटर्स — हर्षा भोगले और साइमन डुल — को ईडन गार्डन्स में होने वाले मैचों से बैन करने की मांग की है।
दरअसल, डुल और भोगले ने हाल ही में टिप्पणी की थी कि अगर ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जरूरत के अनुसार पिच तैयार नहीं कर रहे, तो फ्रेंचाइजी को होम ग्राउंड बदल लेने पर विचार करना चाहिए। इसी बयान ने बंगाल क्रिकेट संघ को नाराज़ कर दिया।
कैब ने बीसीसीआई को भेजे पत्र में कहा है कि सुजन मुखर्जी ने बीसीसीआई के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया है और उनके खिलाफ इस तरह की सार्वजनिक टिप्पणियां अनुचित और अपमानजनक हैं। डुल ने यह भी तर्क दिया था कि जब फ्रेंचाइजी स्टेडियम के लिए फीस देती है, तो उन्हें पिच की मांग करने का अधिकार होना चाहिए।
हर्षा भोगले ने भी इस मामले में केकेआर का समर्थन करते हुए कहा था कि होम ग्राउंड पर टीम को अपने गेंदबाजों के अनुकूल विकेट मिलना चाहिए।
विवाद के बीच आज केकेआर की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ ईडन गार्डन्स में मैदान में उतरी है। टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। गौरतलब है कि केकेआर को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी, जहां टीम 112 रन भी नहीं बना सकी थी।
अब देखना होगा कि CAB की यह अपील क्या रंग लाती है, और क्या वाकई IPL कमेंट्री बॉक्स में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।