



GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर का तूफान, शतक से चूके लेकिन पंजाब किंग्स का स्कोर 243 पार!
शशांक सिंह के ताबड़तोड़ अंदाज ने छीना अय्यर का शतक, गुजरात टाइटंस के गेंदबाज हुए बेबस
आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन अंतिम ओवर में शशांक सिंह के आक्रामक रुख के कारण वह अपने शतक से चूक गए। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मैच की शुरुआत धमाकेदार रही, जब प्रभसिमरण सिंह और डेब्यूटेंट प्रियांश आर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। प्रियांश ने 23 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 47 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 42 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। लेकिन आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने आक्रामक बल्लेबाजी कर उन्हें स्ट्राइक नहीं दी, जिससे अय्यर अपने शतक से चूक गए। शशांक सिंह ने भी सिर्फ 16 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेली।
हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस का बल्ला नहीं चला। मैक्सवेल पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जबकि स्टोइनिस 15 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह दिन बेहद खराब रहा, क्योंकि उन्होंने अपने 4 ओवरों में 54 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके।
अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 244 रनों की दरकार है। क्या शुभमन गिल की टीम इस विशाल लक्ष्य को पार कर पाएगी, या फिर पंजाब की गेंदबाजी आक्रमण बाजी मारेगा? इसका जवाब मिलेगा दूसरी पारी में!