



राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बायोटेक पार्क में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ, 28 फरवरी 2025 – डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के माननीय कुलपति डॉ. जे.पी. पांडेय के मार्गदर्शन में इनोवेशन हब और बायोटेक पार्क लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार डॉ. जी.एन. सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। साथ ही, अवध प्रांत विज्ञान भारती के वाइस प्रेसिडेंट श्री मौलिंदु मिश्रा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एवं प्रोमोट फार्मा के सीईओ डॉ. मन्नान अख्तर को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
AKTU के डीन इनोवेशन एवं सोशल एंटरप्रेन्योरशिप डॉ. बी.एन. मिश्रा, एसोसिएट डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा, इनोवेशन हब की मैनेजर सुश्री वंदना शर्मा एवं श्री अनुराग त्रिपाठी, असिस्टेंट मैनेजर, KCIISF, AKTU भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. बी.एन. मिश्रा और डॉ. अनुज कुमार शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में AKTU इनोवेशन हब, स्टार्टअप प्रमोशन और कलाम पेटेंट सेंटर की AKTU द्वारा स्थापना किए जाने की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शोधकर्ताओं एवं स्टार्टअप्स के लिए ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए। बायोटेक पार्क लखनऊ के सलाहकार डॉ. शिव पूजन शुक्ला ने ‘गुड लैबोरेटरी प्रैक्टिसेज के नियामक परिदृश्य’ पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जबकि सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशीष द्विवेदी ने महत्वपूर्ण शोध निष्कर्ष प्रस्तुत किए, जिसमें ‘फोटोएजिंग और ऑटोफैगी’ पर उनके अध्ययन को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के बीच पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बायोटेक्नोलॉजी के माध्यम से मानव एवं पर्यावरण की सेवा पर आधारित शोध कार्यों को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर ‘सिंथेटिक माइक्रोबियल कम्युनिटी’ विकसित कर मवेशियों के चारे को इस प्रकार तैयार करने के शोध पर विशेष चर्चा की गई, जिससे उनके मल उत्सर्जन से उत्पन्न मीथेन गैस को कम किया जा सके। साथ ही, एक शोध प्रस्तुत किया गया जिसमें ‘बायो-फर्मेंटर’ के रूप में 5 करोड़ गायों का उपयोग कर बायोप्लास्टिक का उत्पादन करेगा, जो इस दिशा में एक बेहतरीन कदम साबित होगा।
कार्यक्रम के दौरान ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय एवं बायोटेक पार्क के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय से डॉ. शालिनी त्रिपाठी एवं डॉ. नीरज शुक्ला तथा बायोटेक पार्क से डॉ. एस.सी. शुक्ला उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, प्रोमोट फार्मा के बैंक खाते का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. जी.एन. सिंह, डॉ. बी.एन. मिश्रा एवं डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने प्रोमोट फार्मा के सीईओ डॉ. मन्नान अख्तर को चेकबुक सौंपकर इसकी औपचारिक शुरुआत की।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को नवीन अनुसंधान एवं नवाचार की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया और बायोटेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव और संभावनाओं पर प्रकाश डाला।