
कन्नौज: महिला से गैंगरेप, पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट तो लिया कोर्ट का सहारा
पुलिस ने बनाया समझौते का दबाव
पति ने छोड़ा तो खोल ली कास्मेटिक शॉप
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) जिले में एक बार फिर महिला को बेआबरू करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। लिफ्ट देने के बहाने गांव का ही एक युवक जंगल में ले गया। जहां पहले से मौजूद उसके दो दोस्तों ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
जब पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में की तो वहां से उसे भगा दिया गया। करीब 15 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद सीएमओ को मेडिकल कराने के आदेश दिए गए।
कोर्ट के आदेश के मुताबिक पीड़िता कन्नौज में कॉस्मेटिक सामान खरीदने गुरसहायगंज जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी गांव का एक युवक लोडर लेकर मिला। उसने महिला को लिफ्ट दी। शाम को वापसी में भी वही युवक मिला। वह महिला को लोडर पर बिठाकर सिंगरी रोड ले गया। वहां उसके दो दोस्त भी आ गए। तीनों ने महिला को सिंगरी के जंगल की ओर ले जाकर एक बंद पड़ी आटा चक्की के पीछे बारी-बारी से रेप किया। विरोध करने पर मारपीट भी की।
पीड़िता ने ठठिया थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच का बहाना बनाकर उसे भगा दिया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। 15 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अधिवक्ता ए.पी. सिंह ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सीएमओ को महिला का मेडिकल परीक्षण कराने का आदेश दिया है।
बेरहमी से गालों पर काटा
रेप पीड़िता ने बताया कि घटना 16 फरवरी की शाम 7:30 बजे की है। आरोपी युवक उसके गांव का ही है, जिसे वह थोड़ा-बहुत जानती थी। उसके दोस्तों को नहीं जानती थी। इज्जत बचाने की खातिर वह उन लोगों से गिड़गिड़ाई भी, लेकिन निर्दयिता से उन्होंने गालों में काटा और रेप किया।
उसने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को घटना की सूचना भी उसी वक्त दी थी।
पुलिस ने बनाया समझौते का दबाव
जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने तहरीर लेने के बाद जांच करने की बात कही। उसके दूसरे दिन थाने में पुलिस कर्मी समझौते का दबाव बनाने लगे। छह लाख रुपए का आरोपियों की तरफ से लालच भी दिया गया, लेकिन जब समझौता नहीं किया तो आरोपियों ने पुलिस से सांठगांठ कर ली। यही वजह है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। कन्नौज पहुंच कर एसपी से शिकायत की तो उन्होंने भी जांच कराने की बात कहकर टरका दिया।
पति ने छोड़ा तो खोल ली कास्मेटिक शॉप
पीड़ित महिला की शादी 15 नवम्बर 2019 को हुई थी। उसके एक बेटा भी है। करीब डेढ़ साल पहले पति दिल्ली में जॉब करने चला गया। जहां उसका अफेयर किसी दूसरी महिला से हो गया। उसने तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली। नवम्बर 2024 में इस मामले की जानकारी मिली तो पति के खिलाफ केस कर दिया।
ऐसे में बेटे के भरण-पोषण के लिए महिला ने कास्मेटिक शॉप खोल ली। जिसका सामान लेने के लिए वह अक्सर गुरसहायगंज जाती थी। 16 फरवरी को भी जब वह गुरसहायगंज जा रही थी, तभी गांव का युवक लोडर लेकर आ गया और गुरसहायगंज जाने की बात कही तो भरोसा कर के उस पर बैठ गई।
Post Views: 20