



अमेरिका के जंगलों में आग का तांडव!
पहले चक्रवात, अब आग—उत्तरी कैरोलीना में इमरजेंसी घोषित!
अमेरिका का उत्तरी कैरोलीना इस समय दोहरी आपदा से जूझ रहा है। पहले समुद्री चक्रवात हेलेन ने कहर बरपाया और अब जंगलों में भड़की भीषण आग ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। 23 मार्च को राज्य के तीन अलग-अलग इलाकों में आग लग गई, जिससे अब तक 3000 एकड़ से अधिक जमीन जलकर खाक हो चुकी है।
इन आगों को तीन नाम दिए गए हैं—ग्रीन रिवर फायर (1200 एकड़), डीप वुड फायर (1700 एकड़) और फिश हुक फायर (199 एकड़)। सबसे ज्यादा प्रभावित पोल्क काउंटी में ग्रीन रिवर गॉर्ज के पास लगी ब्लैक कोव फायर ने 2000 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।
गवर्नर जोश स्टीन ने बताया कि संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (FEMA) ने आग से निपटने के लिए अनुदान को मंजूरी दे दी है। वहीं, उत्तरी कैरोलीना कृषि और उपभोक्ता सेवा विभाग के अनुसार, अभी तक आग पर 0% काबू पाया गया है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए कई इलाकों में निकासी आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशामक पानी गिराने वाले विमानों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक राहत के संकेत नहीं मिले हैं। उत्तरी कैरोलीना इस वक्त आग और तूफान, दोनों के प्रकोप से जूझ रहा है, जिससे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं!