



Fire In Maha Kumbh:कल्पवासी के टेंट में लगी आग दमकल कर्मियों ने 10 मिनट के अंदर बुझाई आग ,कोई हताहत नहीं
इस आग से राजेंद्र जायसवाल निवासी कर्मा, प्रयागराज का टेंट जल गया।
दमकल अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताविक गैस सिलेंडर के लीक होने की वजह से यह आग लगी थी।
महाकुंभ नगर, (BNE ) प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में इस बार आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। बड़ी बात ये है कि कुम्भ मेला प्रसाशन ने अपनी पुख्ता तैयारियों की चलते कोई जनहानि नहीं होने दी, हालाँकि लगने वाली आग की घटनाओं में टेंट जलकार ख़ाक हुए है। रविवार को भी सेक्टर 19 में एक कल्पवासी का टेंट जल गया . .हालाँकि दमकल कर्मियों ने 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया।दमकल अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताविक गैस सिलेंडर के लीक होने की वजह से यह आग लगी थी।
:
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर 19 में ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा लगाए गए कल्पवासी टेंट में आज सुबह करीब 11:20 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर तत्काल दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं, 10 मिनट में आग बुझा ली गई। इस आग से राजेंद्र जायसवाल निवासी कर्मा, प्रयागराज का टेंट जल गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पूर्व, सात फरवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में आग लग गई थी जिसमें करीब 20-22 टेंट जलकर खाक हो गए थे।