



फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ भारत में बैन! आतंकी हमले के बाद पाक कलाकारों पर फिर गहराया संकट
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों की पुष्टि, FWICE ने दी चेतावनी—रिलीज की तो होगी कार्रवाई
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं हो पाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान विरोधी माहौल फिर से उफान पर है, जिसके चलते पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्मों के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है।
फिल्म अबीर गुलाल में वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन फवाद खान की मौजूदगी के चलते यह विवादों में आ गई है। प्रदर्शकों ने सुरक्षा और जनभावनाओं के मद्देनज़र फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, “प्रोडक्शन हाउस की ओर से रिलीज़ की कोशिशें जारी हैं, लेकिन 9 मई को फिल्म रिलीज़ होना अब लगभग नामुमकिन लगता है।”
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “हम अबीर गुलाल को भारत में रिलीज़ नहीं होने देंगे। अगर कोई निर्माता इसे रिलीज़ करता है तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।”
हालांकि फवाद खान ने भी हमले की निंदा करते हुए इंस्टाग्राम पर संवेदना व्यक्त की, लेकिन इसका असर भारतीय जनभावनाओं पर पड़ता नहीं दिख रहा। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई थी, जिससे देशभर में रोष फैला हुआ है।