



Fashion Tips: स्किन टोन के हिसाब से चुनें लहंगे का रंग, तभी आएगा असली ग्लैमरस लुक!
हर स्किन टोन पर नहीं जंचते सभी रंग, जानिए कौन से कलर कॉम्बिनेशन में आप लगेंगी सबसे खूबसूरत
हर महिला खास मौके पर सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती है, और जब बात हो लहंगे की, तो कलर कॉम्बिनेशन का चुनाव बेहद अहम हो जाता है। सिर्फ ट्रेंड को फॉलो करना ही काफी नहीं होता, बल्कि आपकी स्किन टोन के अनुसार लहंगे का रंग चुनना भी जरूरी है। सही कलर कॉम्बिनेशन ना सिर्फ आपके लुक को निखारता है, बल्कि आपकी पर्सनालिटी को भी उभारता है।
फेयर स्किन टोन वाली महिलाएं मैरून, लैवेंडर, एमरेल्ड ग्रीन, रॉयल ब्लू, ब्लश पिंक, पीच, गोल्ड और सिल्वर जैसे रंगों में गजब की खूबसूरत लगती हैं। हालांकि, क्रीम और बहुत ज्यादा ब्राइट नियॉन शेड्स से दूरी बनाना बेहतर होता है।
मीडियम स्किन टोन वालों के पास कलर्स की भरमार होती है। मस्टर्ड, रूबी रेड, मिंट ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और डस्की पिंक जैसे रंग बेहतरीन ऑप्शन हैं। पर बहुत हल्के पेस्टल या नियॉन शेड्स आपके लुक को फीका कर सकते हैं।
डस्की स्किन टोन की बात करें, तो ब्राइट और बोल्ड कलर्स जैसे कोबाल्ट ब्लू, ब्राइट रेड, हॉट पिंक, मैजेंटा और टैंगरीन आपके लुक को दमदार बना सकते हैं। वहीं, बेबी पिंक, बेज और ग्रे जैसे रंगों से बचना चाहिए।
याद रखें, स्किन टोन के अनुसार लहंगे का रंग चुनना फैशन में स्मार्टनेस की निशानी है। जब रंग आपके चेहरे और त्वचा के साथ तालमेल बिठाते हैं, तभी स्टाइल में आती है असली जान।