



Delhi election results-दिल्ली में कमल का कमाल ,26 साल बाद फिर दिल्ली पर भाजपा का होगा कब्ज़ा
Delhi election resultsभाजपा मुख्यलाय में ढोल नगाड़े बजने लगे है हो गई जश्न की शुरुआत
नयी दिल्ली,(BNE) दिल्ली विधान सभा इलेक्शन के रिजल्ट आने शुरू हो गए है। इन रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त मिली है। पूरी उम्मीद है कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी। भाजपा को रुझानों में मिल रही बढ़त को देखते हुए भाजपा मुख्यलाय में ढोल नगाड़े बजने लगे है जश्न की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
:
समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए। भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के ‘कटआउट’ पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम रुझानों के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से भाजपा 41 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) सीट 29 पर आगे है।
शुरुआती रुझानों में भाजपा को महत्वपूर्ण बढ़त मिलती दिखने के बाद, पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विश्वास जताया कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा और इस बारे में फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा।
उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तक के नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं, लेकिन हम अंतिम परिणाम का इंतजार करेंगे।” भाजपा पिछले 26 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है।