



Delhi Election Result 2025:सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई 70 सीटों की मतगणना शुरुआती रुझान ये रहे
Delhi Election Result 2025मतगणना प्रक्रिया के लिए 5,000 कर्मियों को तैनात किया गया है,
दिल्ली के 19 स्थानों पर 70 विधान सभा सीटों की मतगणना शुरू हो चुकी है
नई दिल्ली,(BNE ) 5 फरवरी को दिल्ली विधान सभा के लिए चुनाव मतदान हुआ। आज शनिवार 8 फरवरी को सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के 19 स्थानों पर 70 विधान सभा सीटों की मतगणना शुरू हो चुकी है। अभी जो शुरुआती रुझान मिले है उसमे बीजेपी 37, आम आदमी पार्टी 28 और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। आगे के नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ऐलिस वाज के अनुसार, मतगणना प्रक्रिया के लिए 5,000 कर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें गिनती पर्यवेक्षक, सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर और सहायक स्टाफ शामिल हैं।
:
चुनाव नियमों के मुताबिक, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, इसके 30 मिनट बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद दोनों प्रक्रियाएं एक साथ चलेंगी। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 2019 से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच रैंडम पोलिंग स्टेशनों के वीवीपैट स्लिप्स का मिलान ईवीएम गिनती से किया जाता है।
दिल्ली की 1.55 करोड़ योग्य मतदाताओं वाली इस चुनावी प्रक्रिया में 5 फरवरी को कुल 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था।