



चंडीगढ़-पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर विवाद -पिता बलकार सिंह ने डीजीपी से की शिकायत
यदि इस डॉक्यूमेंट्री को रोका नहीं गया, तो वह न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे-BALKAR SINGH
बीबीसी द्वारा ऐसे लोगों का इंटरव्यू लिया गया है जिनके नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ी एफआईआर में दर्ज हैं। इससे पीड़ित परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं।
चंडीगढ़(BNE) बीबीसी वर्ल्ड सर्विस द्वारा निर्मित पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी और हत्या पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने इस डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन और महाराष्ट्र की डीजीपी को पत्र लिखा है।
बलकौर सिंह द्वारा भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि 11 जून को दोपहर 3 बजे मुंबई के जुहू स्थित ‘सोहो हाउस’ में बीबीसी द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री शोकेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी और उनकी हत्या से जुड़े ऐसे तथ्यों को दिखाने का दावा किया गया है जो अब तक कहीं प्रकाशित नहीं हुए हैं।
बलकौर सिंह ने पत्र में लिखा है कि इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर न तो उनसे कोई अनुमति ली गई है, और न ही उन्हें इसकी जानकारी दी गई। उनका कहना है कि यह डॉक्यूमेंट्री न सिर्फ उनके बेटे की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है, बल्कि इससे सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ा अदालती मामला भी प्रभावित हो सकता है।
सबसे गंभीर आरोप यह लगाया गया है कि बीबीसी द्वारा ऐसे लोगों का इंटरव्यू लिया गया है जिनके नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ी एफआईआर में दर्ज हैं। इससे पीड़ित परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं।
बलकौर सिंह ने स्पष्ट किया है कि यदि इस डॉक्यूमेंट्री को रोका नहीं गया, तो वह न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उन्होंने मांग की है कि इस कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।