



“आईपीएल का सबसे घातक स्पिनर है चहल!” — कप्तान श्रेयस अय्यर ने की खुलकर तारीफ
RCB के खिलाफ चहल की फिरकी ने बदला मैच का रुख, अय्यर बोले—”मैच विनर है, रन की नहीं विकेट की फिक्र करो”
आईपीएल 2025 के हाई वोल्टेज मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने चतुर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चहल को IPL के “अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक” करार दिया और कहा कि चहल को रन रोकने की नहीं, विकेट झटकने की ज़रूरत है।
आरसीबी के खिलाफ बारिश से प्रभावित 14 ओवर के मैच में चहल ने रजत पाटीदार और जितेश शर्मा को आउट कर पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंजाब ने इस लो-स्कोर मैच में RCB को 5 विकेट से हराकर न सिर्फ दो अंक बटोरे बल्कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का परचम भी लहराया।
मैच के बाद अय्यर ने कहा, “मैंने चहल से कहा कि आप मैच विनर हैं, रन पर मत जाओ, विकेट लो! आपको रक्षात्मक सोच नहीं अपनानी है।” अय्यर ने आगे जोड़ा, “चहल शायद आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं और हमें उन्हें हमेशा सपोर्ट करना चाहिए।”
इस मैच में पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 19 गेंदों में 33 रन की धमाकेदार पारी खेलकर मैच का पासा पलटा। कप्तान अय्यर ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा, “ऐसे ही आक्रामक खिलाड़ी टीम को जीत दिलाते हैं, नेहल का रवैया काबिले तारीफ था।”
वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने माना कि टीम के बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे। उन्होंने कहा, “हम साझेदारियां नहीं बना पाए, और ये हमारे लिए एक बड़ा सबक है।”
अब देखना ये है कि क्या चहल अपनी लय बरकरार रख पाएंगे और क्या पंजाब किंग्स का जीत का सिलसिला जारी रहेगा?