![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
लखनऊ।(BNE)मिर्जापुर जनपद में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के धौहा ब्रांच के सचिव कामरेड राम अचल की दबंगों ने दिनांक 22 अक्टूबर को सुबह उनके घर में घुसकर हत्या कर दी और उनके पत्नी और बेटे को बुरी तरह से घायल कर दिया।एक बोलेरो और मोटरसाइकिलों से आए दबंगों ने कॉमरेड राम अचल के घर पर सुबह अचानक हमला कर दिया और उनके पूरे परिवार को लाठी डंडों, लोहे के राड और बंदूक से बुरी तरह मारा, जिसमें कामरेड राम अचल की मौके पर मौत हो गई। मुकदमे में विवादित जमीन पर दबंग कब्जा नहीं कर पा रहे थे और लंबे समय से इस जमीन का मुकदमा विचाराधीन है।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मंडल ने सभी हमलावरों के तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि एक भी हमलावर को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। अभी तक केवल पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सकी है।
राज्य सचिव मंडल ने कहा है कि भाजपा के योगीराज में उत्तर प्रदेश में दबंगों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह दिनदहाड़े घर में घुसकर लोगों के मौत के घाट उतार रहे हैं।
Post Views: 38