



जयशंकर की लंदन यात्रा में सुरक्षा चूक! ब्रिटेन ने की कड़ी निंदा
खालिस्तानी समर्थकों के हंगामे पर भारत नाराज, ब्रिटिश सरकार ने दिया सख्त बयान
लंदन/नई दिल्ली। ब्रिटेन में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक के कार्यक्रम से निकलते वक्त खालिस्तान समर्थकों ने उनकी सुरक्षा को भंग करने की कोशिश की, जिसे लेकर ब्रिटिश सरकार और भारत दोनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
ब्रिटेन ने कहा – पूरी तरह अस्वीकार्य!
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) के प्रवक्ता ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “यूके शांतिपूर्ण विरोध का समर्थन करता है, लेकिन किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम को डराने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह अस्वीकार्य है।” उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्थिति को तेजी से संभाल लिया और ब्रिटेन अपने राजनयिक मेहमानों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
भारत ने इस घटना पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि वह उम्मीद करता है कि ब्रिटिश सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों को पूरी तरह निभाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने इस सुरक्षा चूक की फुटेज देखी है और इस उकसावे की कड़ी निंदा करते हैं।” भारत ने लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग पर भी सवाल उठाए और ब्रिटिश प्रशासन से ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
क्या आगे कोई सख्त कदम उठाएगा भारत?
यह घटना भारत-ब्रिटेन के संबंधों में नया तनाव पैदा कर सकती है। पहले भी भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमले की घटनाएं हो चुकी हैं, जिन पर भारत ने ब्रिटेन से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। अब देखना होगा कि भारत इस मामले में क्या कूटनीतिक कदम उठाता है और ब्रिटेन इससे कैसे निपटता है।