![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
नई दिल्ली(BNE )संभल जामा मज्सिद हिंसा प्रकरण मे राजनीती तेज हो गयी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुःख व्यक्त करते हुए पूरा ठीकरा भाजपा सरकार पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र ने बिना किसी को सुने और जल्दबाजी के चक्कर में 4 निर्दोष लोगों की जान ले ली है। यह सब भाजपा सरकार और उनके अधिकारीयों की संवेदनहीनता की वजह से हुआ।
राहुल गाँधी ने कहा कि संभल जामा मस्जिद में हुई हिंसा सरकार की घोर लापरवाही और संवेदनहीनता की वजह से घटित हुई है। सरकारी तंत्र ने मामले को जानबूझकर उलझा दिया। आपसी बातचीत के जरिये मामले को सुलझाया जा सकता था लेकिन अफसरों ने मामले को जानबूझकर हिंसा में तब्दील कर दिया। उन्होंने प्रदेश की जनता से शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध किया है।
राहुल ने कहा कि भजपा जो हिन्दू मुस्लिम का खेल खेल रही है वह किसी के भी हित में नहीं है। यह न समाज के हित में है और न ही देश और प्रदेश के हित में।