



धमकी से गिड़गिड़ाहट तक: बिलावल भुट्टो की धमक अब ‘पानी-पानी’, भारत ने ठुकराया बातचीत का ऑफर
पहले ‘खून बहाने’ की दी थी धमकी, अब हाथ जोड़कर कर रहे बातचीत की अपील; भारत का दो टूक जवाब- अब सिर्फ एक्शन होगा
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में सिंधु जल संधि को लेकर भारत को ‘खून बहाने’ की धमकी दी थी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिलावल का उग्र बयान सामने आया था। लेकिन भारत के कड़े रुख के बाद अब बिलावल के सुर पूरी तरह बदल गए हैं।
23 अप्रैल को भारत ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया, जिससे पाकिस्तान की कृषि और बिजली व्यवस्था पर सीधा प्रहार हुआ। 80% खेती और 30% पावर प्रोजेक्ट सिंधु जल पर निर्भर पाकिस्तान को झटका लगते ही बिलावल ने नरमी दिखानी शुरू कर दी।
धमकी देने के महज 24 घंटे बाद बिलावल भुट्टो ने एआरवा न्यूज से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान ने भारत को वार्ता का ऑफर दिया था, जिसे भारत ने सख्ती से खारिज कर दिया।
भारत ने भी स्पष्ट कर दिया कि अब न कोई बातचीत होगी और न ही रियायत — पाकिस्तान को अब सिर्फ “एक्शन की भाषा” में जवाब मिलेगा। मोदी सरकार का कड़ा संदेश है कि अब धोखे और हमलों का युग खत्म हुआ।
यह वही पाकिस्तान है, जो हर बार बातचीत की आड़ में विश्वासघात करता है, और अब खुद अपने ही जाल में फंसता नजर आ रहा है। बिलावल की दहाड़ अब मिमियाहट में बदल चुकी है।