अंडमान-निकोबार में तस्करों के पास मिले Starlink डिवाइस, सरकार की मंजूरी पर सस्पेंस
समाचार:
एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink की भारत में लॉन्चिंग को बड़ा झटका लगा है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हुई छापेमारी में तस्करों के पास Starlink डिवाइस मिलने के बाद मामला उलझ गया है। सरकार ने कंपनी से यह जानकारी मांगी है कि ये डिवाइस भारत में किसने खरीदा था, लेकिन Starlink ने ग्राहकों की गोपनीयता का हवाला देते हुए जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग को आशंका है कि इन डिवाइस का उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग को मामले की गहन जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि अंडमान-निकोबार में ड्रग्स के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ था। छापेमारी के दौरान तस्करों के पास से Starlink डिवाइस बरामद हुए, जिन्हें वे नेविगेशन के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। सरकार ने कंपनी से इन डिवाइस के खरीदारों की जानकारी मांगी थी, लेकिन Starlink ने इसे साझा करने से इनकार कर दिया।
अब जब तक कंपनी सरकार और ट्राई को संतोषजनक जवाब नहीं देती, Starlink की भारत में लॉन्चिंग पर असमंजस बरकरार रहेगा।