



आग पर काबू पाने की निगरानी के लिए राष्ट्रपति ने लिया बड़ा फैसला
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में कहर बरपा रखा है। इस विनाशकारी स्थिति के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी प्रस्तावित इटली और वेटिकन की यात्रा को रद्द कर दिया है। यह यात्रा उनके राष्ट्रपति कार्यकाल की अंतिम विदेश यात्रा मानी जा रही थी।
बाइडन को गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की स्मृति सभा में शामिल होने के बाद पोप फ्रांसिस, इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मेटारेला, और प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के लिए रवाना होना था। हालांकि, कैलिफोर्निया की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अंतिम समय पर यह निर्णय लिया।
बुधवार को लॉस एंजिलिस में अपने नवजात पड़पोते से मिलने पहुंचे बाइडन ने स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों से आग की स्थिति पर जानकारी ली। प्रेस सचिव जीन-पियरे के अनुसार, बाइडन ने आग बुझाने में जुटे कर्मियों से मुलाकात कर उनकी रणनीति की समीक्षा की।
राष्ट्रपति बाइडन ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में आग से निपटने की कार्रवाई की निगरानी करना उनकी प्राथमिकता है। इटली यात्रा रद्द कर उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को प्राथमिकता देने का संदेश
दिया है।