



बेरूत पर फिर बरसा इजराइली कहर: दक्षिणी उपनगरों में भीषण हवाई हमला, धुएं का उठा गुबार
चेतावनी के एक घंटे बाद इजराइली लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्ला के ठिकानों को बनाया निशाना, लेबनानी राष्ट्रपति ने अमेरिका-फ्रांस से मांगी दखल की मांग
रविवार को इजराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर भीषण हमला किया। इससे पहले इजराइली सेना ने करीब एक घंटे पहले इलाके के निवासियों को चेतावनी दी थी कि वे हदाथ क्षेत्र के हिजबुल्ला ठिकानों से कम से कम 300 मीटर दूर चले जाएं। हमले में दो इमारतों के बीच बने एक शिविर को निशाना बनाया गया और कई ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हमले से पहले अल-जामौस के निकट लड़ाकू विमानों की आवाजों से राजधानी दहल उठी और निवासियों ने आसमान में फायरिंग कर बचाव का प्रयास किया। संघर्ष विराम के बाद यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इजराइल इस क्षेत्र को चरमपंथियों का गढ़ मानता है और पहले भी कई बड़े हिजबुल्ला नेताओं को यहां मार गिरा चुका है।
लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका और फ्रांस से क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए इजराइल पर दबाव बनाने का आह्वान किया। वहीं, हिजबुल्ला नेता शेख नईम कासिम ने चेतावनी दी है कि अगर हमले नहीं रुके तो समूह “अन्य विकल्प” अपनाएगा। इससे पहले भी 28 मार्च और 1 अप्रैल को इस क्षेत्र में इजराइली हमले हो चुके हैं।