



सरकारी कार्यालयों में CHATGPT,DeepSeek के इस्तेमाल पर लगी रोक DELHI NEWS
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी चेतावनी
AI APPS भारत सरकार के कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और डेटा पर बड़ा खतरा बन सकता है।
नई दिल्ली (BNE ) :केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए AI Apps और प्लेटफॉर्म को लेकर सरकारी कार्यालयों में इनके इस्तेमाल पर मनाही की है। सरकार का कहना है कि AI Apps (जैसे ChatGPT, DeepSeek आदि) का इस्तेमाल सरकार के कामकाज की गोपनीयता पर खतरा हो सकता है।
‘Do not use ChatGPT and DeepSeek in office…’, Central Government issued warning to government employees : AI Apps को लेकर जारी सर्कुलर में कहा कि AI Apps और टूल्स को सरकारी कंप्यूटर, लैपटॉप और डिवाइस में इस्तेमाल करने को नजर अंदाज करना चाहिए। भारत में ढेरों विदेशी AI Apps मौजूद हैं, जिनमें ChatGPT, DeepSeek और Google Gemini आदि मौजूद हैं। भारत में कई लोग इनका इस्तेमाल अपना काम आसान बनाने के इरादे से करते हैं, इस दौरान उन्हें AI ऐप्स डिवाइस में मौजूद कुछ जरूरी परमिशन को एक्सेस करता है. इसमें वह डेटा और फाइल का भी एक्सेस मांग सकता है।