



“बद्रीनाथ के पास है मेरे नाम का मंदिर!” — उर्वशी रौतेला का चौंकाने वाला दावा
उत्तराखंड में ‘उर्वशी मंदिर’ की बात कहकर अभिनेत्री ने मचाया बवाल, अब साउथ में भी मंदिर बनने की जताई इच्छा
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला किसी फिल्म या आइटम सॉन्ग का नहीं, बल्कि मंदिर से जुड़ा है! जी हां, उर्वशी का दावा है कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के पास उनके नाम पर एक मंदिर मौजूद है – जिसे ‘उर्वशी मंदिर’ कहा जाता है।
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया। जब होस्ट ने उनसे तीन बार पूछा कि क्या वे मज़ाक कर रही हैं, तो उर्वशी ने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, उर्वशी मंदिर वहां पे है।” उन्होंने आगे कहा कि अब उनकी ख्वाहिश है कि दक्षिण भारत में भी उनके नाम पर मंदिर बनाया जाए, क्योंकि वहां उनका करियर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
उर्वशी ने मज़ाकिया लहजे में यह भी कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र उन्हें ‘दमदमा माई‘ कहकर पुकारते हैं और उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे खुद को देवी मानती हैं, तो उन्होंने कहा, “हर लड़की देवी होती है।”
बता दें कि उर्वशी हाल ही में फिल्म ‘जाट’ में एक आइटम सॉन्ग को लेकर भी चर्चा में रहीं, जिसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं। अब उनके मंदिर वाले बयान ने उन्हें एक बार फिर से सुर्खियों के केंद्र में ला खड़ा किया है।