



संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लाक स्तर संगठनों को देंगे नया रूप – अविनाश पाण्डेय
लखनऊ, (BNE)उत्तर प्रदेश में जारी संगठन सृजन अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी की अध्यक्षता और राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी जी की मौजूदगी में आज तीसरे दिन प्रदेश के बुंदेलखंड जोन के जनपद (कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, इटावा।) के जिला/शहर अध्यक्ष एवं कोऑर्डिनेटरों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से उ0प्र0 कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना जी, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह एवं निवर्तमान प्रदेश महासचिव अनिल यादव, संजय दीक्षित जी भी मौजूद रहे।
आज की बैठक में जिला/शहर अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा के साथ अविनाश पाण्डेय जी ने सभी पदाधिकारियों को प्रदेश के सभी 823 ब्लाकों में उनके अंतर्गत आने वाली न्याय पंचायत स्तर तक कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने हेतु निर्देश दिए। श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की सभी न्याय पंचायत इकाईयों में पदाधिकारियों का चयन कर नवीन संगठन का निर्माण करें, जिससे बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती मिल सके। न्याय पंचायत से ही हम प्रदेश के जमीनी मुद्दों को समझकर जनविरोधी भाजपा सरकार से जनता के हितों की लड़ाई लड़ सकेंगे।
बैठक की समीक्षा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय जी ने कहा कि हम संगठन सृजन अभियान के तहत जब हम ब्लाक स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेंगे तभी हम पंचायत और विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। बुंदेलखंड से जुडे़ जरूरी मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए जमीनी स्तर पर जनता की लड़ाई लडे़।
इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी ने सभी कोऑर्डिनेटर को अपने-अपने-प्रभार क्षेत्रों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर संगठन सृजन अभियान के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया।