



पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर हमला: दो जवान शहीद, तीन घायल
दक्षिण वजीरिस्तान के पास घात लगाकर हमला, सीटीडी ने टीटीपी कमांडर को किया ढेर
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, यह हमला डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में हुआ, जो दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। हमलावरों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों के वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि तीन घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगू जिले में आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने बड़ी सफलता हासिल की। सुरक्षा बलों ने शानोरी इलाके में छापेमारी कर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कुख्यात कमांडर को मार गिराया। अधिकारियों के अनुसार, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था।
लगातार हो रहे आतंकी हमलों से पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। क्या सरकार और सेना इस बढ़ती चुनौती का सामना कर पाएंगे?