सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर जोड़े ने फैंस को किया भावुक
बॉलीवुड के मशहूर गायक अरमान मलिक ने अपनी मंगेतर आशना श्रॉफ के साथ शादी रचाकर नए साल का स्वागत किया। जोड़े ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिनमें दोनों पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं। अरमान ने पीच रंग की शेरवानी पहनी, जबकि आशना ने नारंगी लहंगे के साथ पेस्टल पीच दुपट्टे और पोल्की गहनों में अपने लुक को निखारा।
शादी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस और बॉलीवुड सितारे जोड़े को बधाइयां दे रहे हैं। अभिनेत्री सोफी चौधरी ने लिखा, “हे भगवान! आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं।” फैंस की प्रतिक्रियाओं में खुशी और भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।
अरमान ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “तू ही मेरा घर।” यह खूबसूरत जोड़ी अपने अनोखे स्टाइल और प्यार भरे पलों से इंटरनेट पर छा गई है। इस शादी ने न सिर्फ उनके फैंस को खुश किया, बल्कि 2025 को भी एक यादगार शुरुआत दी।