



Apple की धमाकेदार तैयारी!
अब Apple Watch में मिलेगा कैमरा, स्मार्टफोन को कह सकते हैं अलविदा
आजकल स्मार्टवॉच का क्रेज बढ़ता जा रहा है, और अब Apple इसे एक नए लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपनी Watch Ultra और स्टैंडर्ड वॉच में कैमरा इंटीग्रेट करने वाला है। यानी अब घड़ी से ही तस्वीरें लेना और ऑब्जेक्ट स्कैन करना संभव हो सकता है।
कैमरे से लैस होगी Apple Watch!
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, Apple अपनी अगली जनरेशन की स्मार्टवॉच में विजुअल इंटेलिजेंस को जोड़ने जा रहा है। Watch Ultra मॉडल में क्राउन और साइड बटन के बीच कैमरा हो सकता है, जबकि स्टैंडर्ड वॉच में इसे स्क्रीन में एम्बेड किया जाएगा।
कैसे करेगा काम?
Apple Watch Ultra का कैमरा किसी ऑब्जेक्ट की ओर इंगित करके उसे स्कैन करने में मदद करेगा। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल के यूजर्स को कलाई घुमा कर इसे इस्तेमाल करना होगा।
क्या स्मार्टफोन का युग खत्म?
Apple ने पहले ही iPhone में AI का इस्तेमाल बढ़ा दिया है, और अब स्मार्टवॉच में कैमरा जोड़कर वह स्मार्टफोन को रिप्लेस करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अगर यह तकनीक सफल होती है, तो आने वाले समय में घड़ी ही हमारा नया स्मार्टफोन बन सकती है!