



लखनऊ (BNE ) समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को केंद्र में पदस्थ भाजपा सरकार पर उस मामले में हमला बोला जिस पर केंद्र ने कई तरह की वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा राजस्व बढ़ाने की बजाय “भ्रष्टाचार बढ़ाने” की योजना बना रही है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक्स पर कहा कि “एक कर -एक देश ” ये भी नारा उनका जुमला झूठ निकला। क्योंकि अब एक नया स्लेब लाने जा रहे है।
उनकी यह टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है जिनमें कहा गया है कि जीएसटी दर को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह ने सुझाव दिया है कि वातित पेय पदार्थ, सिगरेट, तंबाकू और संबंधित उत्पादों जैसे हानिकारक वस्तुओं पर कर की दर मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत की जाएगी।
हालांकि, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह ने अभी तक जीएसटी परिषद को अपनी सिफारिशें नहीं सौंपी हैं, जो कर दरों के निर्धारण में अंतिम निर्णय लेने वाला निकाय है।
यादव ने कहा कि दुनिया का नियम है कि कर की दर जितनी अधिक होगी, कर की चोरी भी उतनी ही अधिक होगी। उन्होंने कहा, “जब कर की चोरी अधिक होगी, तो भ्रष्ट सत्तारूढ़ पार्टी को उतना ही अधिक लाभ होगा।”