Air India accident–दिल्ली -इंदौर फ्लाइट के इंजन में लगी आग ,पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
पायलट ने भेजा ‘Mayday’ कॉल,दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘फुल इमरजेंसी’ का ऐलान
विमान के सभी यात्री सुरक्षित
Air India: एक बड़ा विमान हादसा होते होते बचा। दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया के विमान में अचानक से इंजन में आग लग गयी। पायलट ने बड़ी सूझबूझ के साथ काम लिया और Mayday’ कॉल की। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई थी।
पायलट ने भेजा ‘Mayday’ कॉल
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-2913 ने जैसे ही दिल्ली से उड़ान भरी, पायलट को विमान के दाहिने इंजन में आग लगने का पता चला। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पायलट ने तुरंत ‘Mayday’ कॉल भेजकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘फुल इमरजेंसी’ का ऐलान
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने ‘फुल इमरजेंसी’ का ऐलान कर दिया। आनन-फानन में एयरपोर्ट पर दमकल और बचाव टीमों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया। हालांकि, पायलट ने सुरक्षित रूप से विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया। गनीमत रही कि इस घटना में विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित
दिल्ली से इंदौर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को रविवार, 31 अगस्त को इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा। फ्लाइट में 90 से ज्यादा लोग सवार थे। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘टेकऑफ के कुछ ही देर बाद कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला।’ स्टैंडर्ड प्रक्रिया का पालन करते हुए, क्रू ने इंजन को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतार लिया। यह इमरजेंसी लैंडिंग सुबह करीब 6:15 बजे हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।










