



भारतीय रेलवे जल्दी ही हाइड्रोजन ट्रेन की सौगात देने वाला है
नई दिल्ली-(BNE) तमाम अवरोधों के बावजूद भी भारत सफलता के नए- नए आयाम गढ़ रहा है। भारतीय रेलवे भी इसी क्रम में नया इतिहास रचने जा रहा है। भारतीय रेलवे जल्दी ही हाइड्रोजन ट्रेन की सौगात देने वाला है। बड़ी और ख़ास बात ये है कि हाईड्रोजन से ट्रेन चलाने वाले मात्र 4 देश हैं, भारत अब पांचवा देश बन जायेगा।
रेलवे विभाग के अधिकारीयों के अनुसार अभी तक इस तरह की ट्रेनें जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन में संचालित हो रही हैं। भारतीय रेलवे ने मौजूदा डीईएमयू यानी डीजल इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट ट्रेनों में हाइड्रोजन फ्यूल सेल को दोबारा फिट करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, हाइड्रोजन ईंधन वाली ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप दिसंबर 2024 में हरियाणा के जींद-सोनीपत सेक्शन में दौड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि हाइड्रोजन ट्रेन के लिए तय हेरिटेज रूट्स में मथेरन हिल रेलवे, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, काल्का-शिमला रेलवे, कांगड़ा घाटी और नीलगिरी माउंटेन रेलवे की योजना बनाई है। उन्होंने कहा है कि ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद ये मार्ग अगले 3 सालों में शुरू हो जाएंगे, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को दिखाएंगे।